बैंक ऑफ बड़ौदा ने प्रकाश सोढ़ी और सृष्टि प्रिया को किया सम्मानित

बैंक ऑफ बड़ौदा ने प्रकाश सोढ़ी और सृष्टि प्रिया को किया सम्मानित

वर्धा. महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के हिंदी साहित्य विद्यापीठ के तुलनात्मक साहित्य विभाग के तेज प्रकाश सोढ़ी और सृष्टि प्रिया को बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय कार्यालय, अमरावती की ओर से मेधावी विद्यार्थी सम्मान योजना से सम्मानित किया गया।

बैंक ऑफ बड़ौदा के मेधावी विद्यार्थी सम्मान के तहत क्षेत्रीय प्रबंधक रुचि शिवलिहा एवं उप क्षेत्रीय प्रबंधक पंकज इंगले द्वारा हिंदी विषय के परास्नातक पाठ्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र तेज प्रकाश सोढ़ी को 11 हजार रुपए, सम्मान पत्र एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली सृष्टि प्रिया को 7500 रुपए सहित सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। दोनों विद्यार्थियों ने हिंदी विश्वविद्यालय के हिंदी साहित्य विभाग के एम. ए. हिंदी साहित्य में सर्वोच्च स्थान हासिल कर प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।

तेज प्रकाश सोढ़ी ने कहा कि हम यह सम्मान पाकर अभिभूत हूँ, वहीं सृष्टि प्रिया ने कहा कि यह हम जैसे विद्यार्थियों के लिए बहुत ही सम्मान की बात कि झारखंड से आने वाले विद्यार्थी को महाराष्ट्र में समानित किया जा रहा है। साथ ही बैंक की राजभाषा अधिकारी नंदिनी साव ने बताया कि सन 2006 से बैंक की ओर से हिंदी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस सम्मान योजना की शुरुआत की गई।

यह सम्मान हिंदी में प्रथम स्थान एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रत्येक वर्ष दिया जाता है। दोनों विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय पहुँचने पर कुलसचिव डॉ. धरवेश कठेरिया और हिंदी विभाग के अधिष्ठाता अवधेश शुक्ल और वरिष्ठ प्रोफेसर कृष्ण कुमार सिंह ने विश्वविद्यालय का प्रतीक चिन्ह, सूत माला और अंग वस्त्र पहनाकर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

https://whatsapp.com/channel/0029VaA61PAC6ZvhcEyEjS0S To Join Hind- Samachar What’s up Channel click the above link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *